मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस एकेडमी के दीक्षांत परेड समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत 7 वर्ष के दौरान हमने प्रदेश में पुलिस प्रशिक्षण की क्षमता को तीन गुना किया है।
प्रशिक्षण के दौरान यहां पर ना केवल कानून-व्यवस्था, विधि, मानव अधिकार बल्कि पुलिस रेग्युलेशन, फॉरेंसिक साइंस इत्यादि से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी इन नए प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया ताकि पुलिस बल की कार्यप्रणाली और वर्तमान चुनौतियों का सामना करने और समाधान करने में पुलिस को योग्य उपनिरीक्षक प्राप्त हो सके।
एक जुलाई 2024 से तीन नए कानून लागू होने। इसके लिए राज्य सरकार के स्तर पर एक कमेटी गठित की है जो निरंतर उन कानूनों का अध्ययन करते हुए चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में लागू करने के लिए शासन और प्रशासन स्तर पर क्या किया जाना है उसपर काम कर रही है।
प्रशिक्षण के दौरान इन नए प्रशिक्षुओं को इन नए कानून के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। ये नए कानून दंड आधारित ना होकर न्याय प्रधान हैं, इन बातों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ऐसे में जब हम बात करते हैं तो फॉरेंसिक साइंस और साइबर क्राम का महत्व और भी बढ़ जाता है।
सबसे बड़े पुलिस बल में हमने 1.60 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती को सफलतापूर्वक संपन्न की है, जबकि 1.56 लाख पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति भी दी है। पिछले 7 वर्ष के अंदर किए गए बेहतरीन कार्यों का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश आज देश के अंदर प्रत्येक क्षेत्र में अपने आपको बेहतर साबित करने में और अपना प्रशिक्षण देश और दुनिया के सामने बेहतरीन तरीके से करने में संपन्न हुआ है।
पिछले 7 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ है, संगठित अपराध लगभग समाप्त हो चुका है। सभी प्रकार के बड़े आयोजन, पर्व और त्योहार, अतिविशिष्ट महानुभावों की यात्राएं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्ना हुआ। प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिसकी हर जगह प्रशंसा हुई। आजप्रदेश की कानून व्यवस्था इन्ही प्रयासों की वजह से देश में नजीर बनी है। रूल ऑफ लॉ की वजह से देश और विदेश में यूपी की धारणा बदली है।
प्रदेश को इस नई धारणा का श्रेय काफी हद तक यूपी पुलिस के जवानों द्वारा किए गए प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। मुश्किल हालात में भी पुलिस ने अपराधों पुर नियंत्रण करने, कानून व्यवस्था को चुस्त रखने, सामाजिक सौहार्द स्थापित करने में पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए उनका शुक्रिया।