Sandeshkhali Case : लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ पश्चिम बंगाल में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए पूर्व टीएमसी नेता व ममता के लाड़ले रहे शाहजहां शेख के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दो अन्य लोगों को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की गिरफ्त में आए शाहजहां शेख के भाई काम नाम आलमगीर है। इसके साथ ही माफुजर मौला और शिलाजुर मौला को भी गिरफ्तार किया गया है। माफुजर मौला यहां टीएमसी यूथ का अध्यक्ष है। यह तीनो ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों पर हमला करने की आरोपी हैं।
गौरतलब है कि इस मामले का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अभी सीबीआई की हिरासत में है। प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों के मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। इसी आधार पर अब इन तीनों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह माना जा रहा है कि अब पूरा जाल इनका खुल जाएगा।
ईडी ने कुर्क कर दी थी 12.78 करोड़ की संपत्ति
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अचल और चल संपत्तियों के रूप में 12.78 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली थी। इसमें अपार्टमेंट के तौर पर 14 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसमें ग्राम सरबेरिया, संदेशखाली और कोलकाता में कृषि भूमि, मछली पालन के लिए जमीन और भवन भी शामिल हैं। साथ ही दो बैंक अकाउंट भी कुर्क किए गए हैं।