Akshay Kumar Demand: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भारत सरकार से एक अनोखी डिमांड की है फिलहाल एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन में व्यस्त हैं उन्होंने कहा है कि जब ही किसी को भी कोई मुश्किल आती है तो अमेरिका से मदद मांगी जाती है पर मैं चाहता हूं कि कोई भी जरूरत हो तो उसके लिए भारत आगे आए।
अक्षय कुमार ने भारत से की अपील (Akshay Kumar On PM Modi)
अक्षय कुमार ने इंडिया टुडे इंक्लेव में कहा कि- ‘हम बचपन से फिल्में देखते आए हैं और हमें हमेशा से यही दिखाया गया कि आंतकी हमला होता है तो अमेरिका बचाने आता है क्योंकि हमें हमेशा से बाहर की फिल्मों में यही देखा है। कोई बड़े अटैक से भी अमेरिका बचाता है। हम इसे बदल सकते हैं कि अगर कुछ भी हुआ तो भारत बचाने आए। मैं सरकार से यही मांगना चाहता हूं कि हमारे सैनिकों को भी मौका दें।”
अक्षय ने आगे पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा और लीडर्स का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारत सुपरपावर है और वर्ल्ड के 2 से 3 देशों में से है मुझे भारत होने पर गर्व है।