दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को लेकर सीबीआई और ईडी कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस घोटाले की जांच दक्षिण भारत तक पहुंच गई है। खबर आ रही है कि आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें हैदराबाद से दिल्ली लाया जा रहा है।
पूर्व सीएम के चन्द्रशेखर राव की बेटी के कविता पर एजेंसी ने ये एक्शन दो समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद लिया है। बता दें कि आज प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप में बीआरएस एमएलसी के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी ली।
Kavitha arrested by Enforcement Directorate, will be brought to Delhi for questioning in Delhi Excise policy case! https://t.co/AbtKGJJtD4 pic.twitter.com/5VWyXqA6ee
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) March 15, 2024
पूछताछ में आया था नाम
अमित अरोड़ा नाम के एक आरोपी ने दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के दौरान के कविता का नाम लिया था। इसके बाद उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि साउथ ग्रुप नामक एक शराब लॉबी ने एक अन्य आरोपी विजय नायर के जरिए से आप के कई नेताओं को 100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया था।
ईडी ने आवास पर छापा मारा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की तेलंगाना विधान परिषद सदस्य के. कविता के आवास पर छापा मारा। टीम ने कविता के बंजारा हिल्स स्थित आवास पर तलाशी ली। इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। तलाशी कब शुरू हुई इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन दोपहर में उनके आवास पर ईडी अधिकारियों की मौजूदगी की खबर फैल गई।
बता दें कि, तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ईडी इससे पहले कविता से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, कई समन के बावजूद कविता पिछले साल अक्टूबर से एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई हैं। कविता ने ईडी द्वारा एक महिला को उसके कार्यालय में बुलाने को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।