*पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस *
संत शिरोमणी जी का 5 एकड़ में भव्य स्मारक मंदिर बनना था उसकी जल्दबाजी में नींव रखी जा रही है
दिल्ली के रविदास मंदिर टूटने के जेजेपी ने एलान किया था। बजट में इसकी घोषणा हुई
आज दूसरी बार इसका भूमि पूजन किया जा रहा है
रैली में आपने सभी बात सुनी
आज हमने अमबाला व कुरुक्षेत्र लोकसभा के पदाधिकारियों से बात की है
अगले 4 से 5 दिनों में हम सभी लोकसभा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
कार्यकर्ताओ के चेहरे पर वही मुस्कान है जैसे पार्टी के स्थापना दिवस पर थी
लोकसभा व विधानसभा दोनों चुनाव हम लड़ेंगे
नई सरकार से कहूंगा ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की रिपोर्ट आ चुकी है नई सरकार से मांग है कि चुनाव अँचार संहिता से पहले मुआवजा दिया जाए , अगले 20 घंटो से पहले मुआवजा जारी किया जाए
हमारे किसान जिनको क्षति हुई है उन्हें ढाई महीने इंतजार करना पड़ेगा
सरकार से आग्रह करूंगा जो प्रोजेक्ट हमने शुरू किए थे उनको गति से आगे लेकर जाएं
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात पर बोले दुष्यंत चौटाला ने कहा साढ़े 4 साल में अच्छे तरीके से अलायंस चला है
दुष्यंत ने मनोहर लाल से मुलाकात पर कहा मेरा बहुत अच्छा अनुभव 4.5 साल का रहा है
आज ना वो इस पद पर है ना मैं हूँ
उम्र में भी मनोहर लाल बड़े है मैं 35 साल का हूँ वो 70 साल के है
मेरे घरवालों ने मुझे इतना सिखाया है की शिष्टाचार भेंट करनी चाहिए
उन्हें धन्यवाद दिया है कि सरकार अच्छे से चली
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने आखिरी एनडीए की बैठक में चर्चा में भी 5100 रुपये पेंशन की बात कही थी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसपर विचार के लिए समय मांगा गया
मुख्यमंत्री ने रीजाइन किया सरकार वो पहले भी बना सकते थे आज भी उन्होंने अपने दम पर बनाई है
दुष्यंत ने कहा व्हिप 3 तरह का जारी होता है
जब पार्टी को सूचना मिली हमने पहले हिसार में रैली रखी थी , संगठन के तौर पर जो कार्यवाही होनी है वो निशान सिंह जी करेंगे
अगर व्हिप का उलंघन करते तो मैं कार्यवाही करवाता
दुष्यंत चौटाला ने कहा जो हमारे विचार के विधायक वो हमारे साथ खड़े थे आज भी खड़े है।
अपने चाचा और विधायक अभय सिंह चौटाला पर भी दुष्यंत चौटाला ने सावधान निशान।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह क्यों जेल में जाएंगे और क्यों उनके पीछे सीबीआई और ed लगेगी।
जबकि मामला तो अभय सिंह चौटाला के खिलाफ दर्ज है।
मैं 4.5 साल की कार्यकाल से संतुष्ट हूं मैं अपने अधिकतम वाले पूरे किए।
दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने नई सरकार में शामिल ही नहीं होना था।
जब पुराने मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया तो उनका भी इस्तीफा खुद ही हो जाता है।
नई सरकार में शामिल नहीं होने के बारे में मैंने सभी को बता दिया था।
चंडीगढ़
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा BJP हुए फिर बादल की तुलना साल 2021 में पंजाब कांग्रेस में हुए फिर बदलाव से की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार के पास काम करने का सीमित समय है।
कभी भी आचार संहिता लग सकती है।
2 महीने आचार संहिता में गुजर जाएंगे।
इसके 2 महीने के बाद फिर से विधंसभ चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाएगी