Mohammed Shami Hardik Pandya Controversy, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक विवाद सामने आया है। मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान बनाने के बाद हार्दिक पांड्या को यूजर्स सोशल मीडिया में लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने एक ट्वीट लाइक किया है। जिसमें मुंबई के कप्तान के लिए ‘छपरी और कालू’ जैसे भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
दरअसल मोहम्मद शमी की हालही में सर्जरी हुई है। शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई थी। जिसके चलते वे आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप दोनों से बाहर हो गए हैं। सर्जरी के बाद शमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह लगातार रिकवरी पर काम कर रहे हैं।