मुख्यमंत्री नायब सिंह फसल ख़राबे का मुआवज़ा किया वितरित
2023 की कॉटन की फसल के ख़राबे का 88 करोड़ रूपये का मुआवज़ा किया वितरित
दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत 2884 लाभपात्रों के खाते में 108 करोड़ रूपये दिए गए
6-12 वर्ष तक के आयु वर्ग को 1 लाख, 12-18 आयु वर्ग तक के लाभार्थी को 2 लाख, 18-25 वर्ष तक के लाभार्थियों को 3 लाख रूपये,25-45 वर्य आयु वर्ग के लाभार्थियों को 5 लाख रूपये और 45-60 आयु वर्ग के लाभार्थियों को 3 लाख रूपये किए जारी
कैंसर की स्टेज 3,4 के कैंसर के मरीज की वित्तीय सहायता का पोर्टल किया लांच
केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफाइड 54 दुर्लभ बीमारियों के मरीज़ों को वित्तीय सहायता के लिए पोर्टल भी किया लॉंच
बुजुर्गावस्था सम्मान भत्ते के अनुरूप मिलेगी वित्तीय सहायता