पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सूबे की कानून व्यवस्था के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान हर किसी की भावना का खयाल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को पंजाब की कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हिदायत दी है।
पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद आईजी सुखचैन सिंह गिल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो सबसे बड़ी हिदायत दी है वह यह कि प्रदेश में चुनाव के दौरान किसी की भी धार्मिक भावना आहत नहीं होनी चाहिए। आने वाले चुनाव में बहुत सारी जगह पर नाके लगेंगे, बाहर से भी बहुत सी फोर्स आएगी। कई बार यह देखने को मिला है कि पंजाब में धार्मिक संवेदनशीलता के चलते माहौल खराब होता है।
लिहाजा सभी एसएचओ, एसओ को ट्रेनिंग दी जाए कि कैसे लोगों की धार्मिक भावना का खयाल रखा जाए। नाके पर चेकिंग के दौरान कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि यहां पर किसी धार्मिक सिंबल, ग्रंथ की चेकिंग के दौरान धार्मिक भावना आहत होती है, लिहाजा इस बात का खास खयाल रखा जाए। इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा ड्रग्स का है। जहां भी ड्रग्स की रिकवरी होती है वहां पर इसके पीछे के सिंडिकेट के पीछे जाना चाहिए और बड़ी मछली को पकड़ा जाए। चुनाव के दौरान कई बड़ी मछलियां यह कोशिश कर रही हैं कि ड्रग्स की स्मगलिंग की जाए। लिहाजा जहां भी ड्रग्स को पकड़ा जाए उसके पीछे के पूरे रैकेट को पकड़ने की कोशिश की जाए।
इसके अलावा मुख्यमंत्री की तीसरी मुख्य प्राथमिकता यह थी कि प्रदेश में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। चुनाव आयोग जो भी हिदायत दे उसका पालन करना है। बहुत सारे लोगों के हथियार के लाइसेंस को जब्त करना, अवैध ड्रग्स को जब्त करना आदि शामिल है, जो भी निर्देश दिया जाए उसका पालन किया जाए। यह हिदायत एसएसपी, डीएसपी, एसएचओ और चौकी तक पहुंचाई जाए।