Parneet Kaur: पंजाब से कांग्रेस की सांसद परनीत कौर, उस वक्त चर्चाओं में आईं थी, जब उन्होंने विपक्ष की सांसद होने के बावजूद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिया वोट था। अब एक बार फिर परनीत कौर चर्चाओं में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परनीत कौर जल्द बीजेपी में शामिल होने वाली हैं।
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद उनकी पत्नी परनीत कौर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी, जिसके बाद अब खबर है कि परनीत कौर गुरुवार (14 मार्च) को बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं।
खबरों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह उनकी पत्नी परनीत कौर उनके गढ़ यानी पटियाला से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसे में जानिए कौन हैं परनीत कौर? पटियाला की सांसद परनीत कौर फिलहाल कांग्रेस से निलंबित चल रही हैं। 79 वर्षीय परनीत अब पटियाला से भाजपा की उम्मीदवार बन सकती हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह की पत्नी कौर को कांग्रेस ने फरवरी 2023 में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप पर निलंबित कर दिया था।
बता दें कि 2021 में कांग्रेस आलाकमान ने अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था, इसके बाद से ही परनीत कौर भी पार्टी की गतिविधियों से दूर चल रहीं थी। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से भी दूरी बना ली थीं।