चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कांफ्रेंस
हरियाणा सरकार में हुए बदलाव को में घटनाक्रम नहीं कहूंगा
समय की जरूरत को देखते हुए इस बदलाव की आलाकमान ने जरूरत महसूस हुई थी
जननायक जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व के बीच क्या बात हुई है उस्का मुझे नही पता जननायक जनता पार्टी ने कुछ सीटों पर दावा किया था– मनोहर लाल
उन दोनों के बीच में क्या बात हुई उन्हें इसका पता नही लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी– मनोहर लाल
नेतृत्व परिवर्तन पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा भाजपा संगठन चाहता है कि नए लोग आकर काम करें
राजस्थान ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में पहले भी ऐसे हो चुका है
पार्टी के पार्लियामेंट बोर्ड ने एक नया नेता चुना है मुझे नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनने पर खुशी है– मनोहर लाल
मुझे भी नई जिम्मेदारी देने की भी बात चल रही है मुझे लोकसभा का चुनाव भी लड़वाया जा सकता है– मनोहर लाल
द्वारका एक्सप्रेस के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ पर बोले मनोहर लाल
मनोहर लाल ने कहा कि तारीफ का बदलाव से कोई संबंध नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरे पूराने संबंध है
हरियाणा में बीजेपी में नए नेताओं को मौका मिले इसकी पेशकश मैंने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत पहले की थी– मनोहर लाल
मैंने अपने दोनों कार्यकाल में बहुत कुछ नया काम किया है– मनोहर लाल
मैने व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत की थी ताकि जनता को सरकारी योजना का फायदा मिल सके– मनोहर लाल
सबसे पहले उनको फायदा मिले जो पंक्ति में आखिरी में बैठे हैं– मनोहर लाल
ऑनलाइन ट्रांसफर, बिना पर्ची और खर्ची की नौकरी, विवादों का समाधान जैसे बहुत काम किए हैं– मनोहर लाल
नायब सैनी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे 1993 से नायब सैनी को जानते हैं बहुत ही अच्छे और सब को साथ लेकर चलने वाली व्यक्ति हैं हम उनका पूरा समर्थन करेंगे– मनोहर लाल
अनिल विज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान
मैं अनिल विज को 1990 से जानता हूं। जब उन्होंने पहली बार उपचुनाव लड़ा था
वे कठोर स्वभाव के है जल्दी गुस्सा हो जाते हैं लेकिन मानाने से मान भी जाते हैं
किसी से दबाव देकर काम नहीं करवाया जा सकता केंद्रीय नेतृत्व उनसे बात कर रहा है– मनोहर लाल
जल्दी मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जाएगा बीजेपी नई पीढी को काम का मौका देने में विश्वास रखती है– मनोहर लाल
हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साधा निशाना।
उन्होंने अच्छे काम नहीं किया। इसलिए वे पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।
जिस दलदल से निकाल कर भारतीय जनता पार्टी में उनका कमल खिलाया है।
वे फिर उसी दलदल में फिर फंस गए हैं। अगर वह दलदल में रहना चाहते हैं तो उनकी मर्जी।