वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। सभी कयासों को दरकिनार करते हुए पार्टी ने राहुल गांधी को एक बार फिर से केरल के वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि राहुल गांधी 2019 में पहली बार इस सीट से सांसद बने थे। पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस के गारंटी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ये गारंटी देती है कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो कैबिनेट की पहली बैठक में 30 लाख नौकरियों का अपना वादा पूरा करेंगे।
https://twitter.com/i/broadcasts/1BRKjPAEYmgJw
पहली लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस की तरफ से जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि बीते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने पहली उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। उस लिस्ट में पार्टी ने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।