अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज शुक्रवार से ही एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है। इसके साथ ही बीजेपी सरकार ने एक और सौगात दी है। मोदी सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी को एक साल के लिए और बढ़ाया है। माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है।
उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एक साल बढ़ाई सब्सिडी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सोने पे सुहागा! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोदी के परिवार को मिली एक और सौग़ात! पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए गैस सिलिंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी को एक साल के लिए और बढ़ाया। आज प्रधानमंत्री ने सभी बहनों के लिए गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम किए है। अब 10 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस सिलिंडर मिलेगा केवल 503 रुपए में और बाकी ग्राहकों के लिए गैस सिलिंडर के दाम हुए केवल 803 रुपए है।
10 करोड़ से ज्यादा उज्जवला परिवार
उन्होंने आगे लिखा है कि 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब देश में केवल 14 करोड़ परिवारों के पास गैस कनेक्शन हुआ करता था, आज 32 करोड़ परिवारों के पास गैस कनेक्शन है। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला परिवार हैं जिनमें से लगभग 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में गांव गांव तक गैस कनेक्शन पहुंचे हैं|
बहनों को अब रसोई धुआं से मुक्ति
अब हमारी बहनों की रसोई धुआं मुक्त हो गई है, बहनों को बेहतर स्वास्थ्य मिल रहा है, खाना बनाने में उनका समय बच रहा है और सुविधा हो रही है उन्हें लकड़ी और ईंधन जमा करने में समय नहीं व्यर्थ करना पड़ रहा है, गीली लकड़ी के धुएं से नहीं जूझना पड़ रहा है। उनके समय की बचत हो रही है। बहनें बेहतर और स्वस्थ जीवन गुज़ार पा रही हैं। अनेक बीमारियों से बच कर उनकी उम्र में कई साल जुड़ रहे हैं। बहनों को बेहतर जीवन देना हमेशा पीएम मोदी की कल्याणकारी नीतियों का लक्ष्य रहा है।