Amit Shah met Asha Bhosle video: मां सरस्वती की उपासक और मशहूर गायिका आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मशहूर एक्टर देवानंद की फिल्म ‘हम दोनों’ का गाना ‘अभी न जाओ छोड़कर…’ गाते हुए नजर आ रही हैं।
खास बात ये है कि उनके इस गाने को सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ताली बजा रहे हैं। दरअसल एक दिन पहले ही सह्याद्री अतिथि गृह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आशा भोसले के फोटो बायोग्राफी ‘बेस्ट ऑफ आशा’का विमोचन किया था।
इसी मौके पर आशा भोसले और अमित शाह की मुलाकात हुई है और इस बाद अमित शाह और आशा भोसले के बीच उनके सफर को लेकर बातें हुई, इसी दौरान गाने का दौर भी चला, जिसमें आशा ताई ने ‘अभी न जाओ छोड़कर…’ गाकर समां बांध दिया।
अमित शाह ने भी खुद इस मुलाकात की तस्वीरों को सोशल अकाउंट पर शेयर किया, जो कि वायरल हो गई। अपनी पोस्ट में अमित शाह ने लिखा कि ‘महान आशा ताई से मिलना हमेशा एक सुखद अनुभव रहा है। आज मुंबई में हमारे संगीत और संस्कृति के बारे में उनके साथ समृद्ध चर्चा हुई। वह सभी के लिए प्रेरणा हैं और उनकी भावपूर्ण आवाज हमारे संगीत उद्योग के लिए एक आशीर्वाद है।’
क्या है ‘बेस्ट ऑफ आशा’ फोटो बायोग्राफी?
दरअसल इस फोटो बायोग्राफी में महान गायिका के जीवन से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें हैं जिसे कि वैल्युबल ग्रुप बुक में प्रकाशित किया गया है। आशा भोसले ने कहा कि ‘संगीत मेरी सांसें हैं, मैं इसके बिना जीवित ही नहीं रह सकती। यही मेरी शक्ति है, जो कि मुश्किल वक्त से उबरने में मुझे मदद करती है।’
आपको बता दें कि आशा भोसले ने केवल अमित शाह को फिल्मी गाना नहीं सुनाया बल्कि उन्होंने दो गुजराती गाने भी गाए। फिलहाल उनका वीडियो जबरदस्त रूप से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। ‘पद्मविभूषण’ से सम्मानित आशा भोसले ने फिल्मी और गैर फिल्मी लगभग 16 हजार गाने गाये हैं।
दुबई में एक म्यूजिकल शो भी करने जा रही हैं आशा
ये गाने केवल हिंदी या फिल्मी नहीं है बल्कि उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में गाने गए हैं। आशा भोसले ने अपना पहला फिल्मी गीत साल 1948 में फिल्म चुनरिया में गाया था। 90 वर्ष की आशा अपने जन्मदिवस यानी कि 08 सितम्बर को दुबई में एक म्यूजिकल शो भी करने जा रही है, जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
Home Minister Amit Shah meets legendary singer Asha Bhosle. The singer also sang her famous song 'Abhi na jao chhod kar' | Watch video#AmitShah #AshaBhosle #singer #Homeminister pic.twitter.com/l7Ry0jDWiW
— IndiaToday (@IndiaToday) March 6, 2024