Modi in Kashmir: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कश्मीर के के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम श्रीनगर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम ने केंद्र शासित प्रदेश में विकास को प्राथमिकता देते हुए पीएम ने कहा कि गुरुवार को श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं, ये भारत का मस्तक है। ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है। ऐसे में विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में कहा कि । पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ। पीएम ने दावा किया कि नेक इरादे, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करते हैं। पीएम ने बताया कि जम्मू कश्मीर में वर्ष 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं।
पीएम ने कहा, “श्रीनगर झीलों में जगह-जगह कमल देखने को मिलते हैं…. 50 साल पहले बने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एशोसिएशन के लोगो में भी कमल है। ये सुखद संयोग है या कुदरत का कोई इशारा कि भाजपा का चिन्ह भी कमल है और कमल के साथ तो जम्मू कश्मीर का गहरा नाता है।”
मन की बात भी ‘वेडिंग इन इंडिया’ की अपील
पीएम मोदी ने पिछले वर्ष रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 107वें एपिसोड में भी ‘वेडिंग इन इंडिया’ की बात की। उन्होंने भारतीयों से विदेशों में जाकर शादियां करने के बढ़ते रिवाज पर भी सवाल उठाए और कहा कि इन दिनों कुछ परिवारों में विदेश में जाकर शादियां करने का वातावरण बनता जा रहा है। पीएम पूछा था कि ये जरूरी है क्या? पीएम ने कहा, “भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच अगर हम शादी-ब्याह मनाएं तो देश का पैसा देश में रहेगा. देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ न कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा। छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चे को आपकी शादी के बारे में बताएंगे।’
पीएम मोदी के अपील की क्या है वजह?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इस बीच पीएम मोदी की अपील फर उत्तराखंड को एक स्पेशल वेडिंग डेस्टिनेशल के रूप में बदलने के लिए धामी सरकार के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर को बेहतर वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की पीएम ने अपील की है। पीएम मोदी की इस अपील के पीछे खास वजह भी है। दरअसल, पीएम मोदी भारत में पर्यटन के साथ पारंपरिक एक्टिविटी से जोड़कर टूरिस्ट्स प्लेस के विकास को गति देना चाहते हैं। इसी मंशा के तहत ‘मन की बात’ के 107वें एपिसोड में पीएम मोदी ने वेडिंग इन इंडिया का जिक्र किया था।