India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुक़ाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गई है। चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और मात्र 218 रन पर ढेर हो गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। लेकिन तभी कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। डकेट बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन वह मिस टाइम कर गए। गिल ने पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका। डकेट ने 58 गेंद पर 27 रन बनाए।
इसके बाद ओली पोप ने जैक क्राउली के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान क्राउली ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। 100 के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। कुलदीप ने इस बार ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया। पोप 11 रन बना सके। उनके आउट होते ही अंपायर ने लंच लेने का फैसला किया। पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने करीब चार के रन रेट से रन बनाए।
137 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव ने इस बार जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड किया। वह 79 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और एक सिक्स लगाया। यह टेस्ट में छठी बार है जब क्राउली 70 या उससे ज्यादा के स्कोर पर आउट हुए। इनमें भारत के खिलाफ उनका तीसरी बार है।
इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। इंग्लैंड को 175 के स्कोर पर एक के बाद एक तीन झटके लगे। पहले कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। इसी के साथ टेस्ट में कुलदीप के 50 विकेट भी पूरे हो गए। उनका यह 12वां टेस्ट मैच है। अपने 100वें टेस्ट मैच में बेयरस्टो पहली पारी में फेल रहे। वह 18 गेंद में 29 रन बना सके।
अगले ओवर में जडेजा ने जो रूट को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। वह 26 रन बना सके। इसके अगले ओवर में कुलदीप ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एलबीडबल्यू आउट कर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। यह कुलदीप की पांचवीं सफलता रही। टेस्ट में चौथी बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं।
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में कमाल करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 50वें ओवर में टॉम हार्टले और मार्क वुड को पवेलियन भेजा। हार्टले छह रन बना सके, जबकि वुड खाता नहीं खोल सके। ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने हार्टले को पडिक्कल के हाथों कैच कराया, जबकि चौथी गेंद पर वुड को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराया।
लांच पर मजबूत दिखने वाली इंग्लैंड की टीम ने चाय तक मात्र 194 के स्कोर पर आठ विकेट गवां दिये। चाय के बाद 218 पर इंग्लैंड को नौवां झटका लगा। अश्विन ने बेन फोक्स को पवेलियन भेजा। गेंद फोक्स के पैड से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। फोक्स 24 रन बना सके। इंग्लैंड की पारी का आखिरी विकेट अश्विन ने झटका। दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पडिक्कल के हाथों कैच कराया। यह अश्विन का चौथा विकेट था।