AAP’s Haryana Senior VP Anurag Dhanda is addressing a press conference.
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अनुराग ढांडा ने रोजगार को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
अनुराग ढांडा का आरोप रोजगार देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल बार-बार अपनी जुबान से फिर रहे हैं
बजट सेशन में 21 फ़रवरी को मुख्यमंत्री ने फरवरी के आखिर में 29 तारीख तक 28000 भर्तियों के नतीजे जारी करने का किया था ऐलान
अब मार्च का एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद भी किसी भर्ती का परिणाम जारी नही हुआ है – अनुराग ढांडा
बुधवार को भर्तियों को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई सरकार ने फिर अगली तारीख ली है – अनुराग ढांडा
सरकार चाहती तो हाई कोर्ट में मजबूत पैरवी करके 41000 भर्तियों का रास्ता खोल सकती थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया – अनुराग ढांडा
पहले भी 50,000 भर्तियों के नतीजे जारी करने का ऐलान किया था लेकिन मुख्यमंत्री ने लेकिन कोई भर्ती नहीं हुई – अनुराग ढांडा
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) लागू करने के बाद सरकार शायद ही किसी भर्ती को सिरे ही चढ़ा सकी – अनुराग ढांडा
भर्ती के नाम पर युवाओं से सरकार कर रही है खिलवाड़ – अनुराग ढांडा
लोकसभा चुनाव में युवा और उनके परिवार वाले बीजेपी को सिखाएंगे सबक – अनुराग ढांडा
अगर हरियाणा में कोई भर्ती गैंग है तो सरकार इसमें शामिल लोगों के नाम उजागर करें
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरियाणा में प्रत्याशियों के चयन में देरी पर भी अनुराग ने साधा निशाना
हरियाणा में बीजेपी युवाओं के साथ जो कर रही है इसका अहसास उन्हें है इसलिए प्रत्याशियों के चयन में हो रही है देरी
बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष की टिकट की भी घोषणा नही की है