प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में बुधवार, 6 मार्च को 15,400 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का भी उद्घाटन किया।
बता दें कि यह देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन है।
बच्चों संग किया मेट्रो में सफर
देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सर्विस का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने उस मेट्रो में बच्चों संग सफर का लुत्फ भी उठाया। मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की। बच्चे भी पीएम मोदी के साथ काफी उत्साहित दिखे। कोलकाता मेट्रो के जिन दो स्टेशनों के बीच पीएम मोदी सफर कर रहे थे, उसकी रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा है। इस रफ्तार से सुरंग को पार करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है।
2017 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट पर काम
हुगली नदी के नीचे बनी इस मेट्रो टनल का काम वर्ष 2017 में शुरू हुआ था। यह प्रोजेक्ट कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है। इस मेट्रो रूट पर कुल 12 मेट्रो स्टेशन हैं। यह मेट्रो लाइन 16.5 किलोमीटर लंबी है जो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ती है।
520 मीटर लंबी सुरंग
हुगली नदी के नीचे बनी यह टनल करीब 520 मीटर लंबी है। वहीं हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का रास्ता करीब 4.8 किमी लंबा है। अगर पूरी अंडरग्राउंड टनल की बात करें तो यह करीब 10.8 किलोमीटर लंबी है। अंडरवाटर 520 मीटर की दूरी तय करने में यात्रियों को 1 मिनट से भी कम समय लगेगा।