Lok Sabha Elections 2024: भाजपा (BJP) और आरएलडी (RLD) में लोकसभा सीटों को लेकर फाइनल बात हो गई थी। जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पार्टी आरएलडी को बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट मिली थी। भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। वहीं, आज बीजेपी (BJP) की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।
दरअसल, आरएलडी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन कर दो लोकसभा सीटें मिली थीं। ये सीटें हैं बागपत और बिजनौर। इन दोनों सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसकी आधिकारिक घोषणा पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर की है।
इन उम्मीदवारों के नाम पर लगी मोहर
राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में बागपत से राजकुमार सांगवान अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने विधान परिषद की भी एक सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। बीजेपी ने गठबंधन में एक विधान परिषद की सीट भी आरएलडी को दी है। इस पर आरएलडी ने योगेश चौधरी प्रत्याशी बनाया है।