अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले सारे नेता कहते थे कि पैसा नहीं है, सरकार घाटे में है, लेकिन हमने तो कभी नहीं कहा पैसा नहीं है। हमे सरकार में आए दो ही साल हुए हैं, हम तो सारी चीजें कर रहे हैं, बिजली भी मुफ्त कर दी है, इतने मोहल्ला क्लीनिक खोल रहे हैं, इलाज मुफ्त कर दिया है, आपके बच्चों के लिए इतने शानदार स्कूल बन रहे है। ये पैसा कहां से आ रहा है, चोरी बंद हो गई है, पहले ये सारा पैसा इनके घर जा रहा था, अब ये पैसा आप पर लग रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि आप देख रहे हैं कि केंद्र सरकार किस तरह से तंग कर रही है। दिल्ली में कर रही है वो तो मैं देख रहा हूं, लेकिन पंजाब के अंदर जिस तरह से अकेले मान साहब लड़ रहे हैं, भाजपा से लड़ रहे हैं, केंद्र सरकार से लड़ रहे हैं, गवर्नर से लड़ रहे हैं। पंजाब के हक के 8000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार लेकर बैठी है।
पैसे रिलीज नहीं कर रही है, ये पैसे उनके थोड़े हैं, पैसे तो पंजाब के लोगों के है। अगर आपके ये 8000 करोड़ रुपए मिल जाते तो पता नहीं और कितने स्कूल ऑफ एमिनेंस खुल जाते, लाखों बच्चों को एडमिशन मिल जाते।
कितनी सड़कें और अस्पताल बन जाते। देखिए ये गवर्नर रोज कितना मान साहब को तंग कर रहे हैं। मेरी आप लोगों से एक ही बवनती हैजिस तरह से आप लोगों ने आशीर्वाद दिया था 117 में से 92 सीटें दी थी, इस चुनाव में भी 13 में से 13 सीटें दे दो, अभी मान साहब अकेले लड़ रहे हैं, अगर ये 13 सीट जीत गए तो 13 हाथ हो जाएंगे जो दिल्ली में बैठकर आपका पैसा छीनकर लेकर आएंगे। फिर भगवंत मान को अकेले नहीं लड़ना होगा, फिर ये 13 आपके सिपाही दिल्ली में बैठकर आपके लिए लड़ेंगे, मजाल नहीं होगी आपका पैसा ये लोग रोक लें।