नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्वैग की चर्चा हमेशा ही होती है. साल की सबसे चर्चित शादी की प्री वेडिंग सेरेमनी में पत्नी साक्षी के साथ माही जामनगर में मौजूद हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी इस साल जुलाई में होगी. इससे पहले प्री वेडिंग का कार्यक्रम पर सबकी नजर है.
महेंद्र सिंह धोनी को काफी ज्यादा शर्मिला और कम बोलने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है लेकिन मस्ती करने के मामले में वह किसी से पीछे नहीं रहते. जामनगर में अनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी के तीसरे दिन जो वीडियो सामने आया है वो बेहद शानदार है. तीन दिन के कार्यक्रम के दूसरे दिन महेंद्र सिंह धोनी ने अंबानी परिवार के साथ डांस किया और अपना वो खास अंदाज दिखाया जिसे इससे पहले कभी नहीं देखा गया था.
अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी #MSDhoni𓃵 #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/iVHIIdYtYQ
— viplove kumar (@viploveku) March 3, 2024
महेंद्र सिंह धोनी का डांस
मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी जो कभी अपने लुक और कभी हेयरस्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं. इस वक्त अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी में डांडिया की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. श्री मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ धोनी हाथ में डांडिया लेकर डांस करते नजर आए. उनको आकाश अंबानी डांडिया के बारे में कुछ बातें बताते भी नजर आए.