देश की राजधानी दिल्ली की तर्ज पर पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगमंत मान सरकार ने राज्य मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत की थी। पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के सफल प्रयोग के बाद शनिवार को पंजाब की आप सरकार ने 165 और नई मोहल्ला क्लीनिक की सौगात दी है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को जालंधर पहुंच कर लोगों को मोहल्ला क्लीनिक समर्पित किए। शनिवार को पंजाब में नए 165 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए जिनकी शुरूआत जालंधर से की गई।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस अवसर पर कहा पहले पंजाब में लोगों को अपने घर से दूर दूसरे इलाकों में इलाज के लिए डॉक्टरों की क्लीनिक पर जाता पड़ता था लेकिन अब हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई मोहल्ला क्लीनिक अब जगह पर है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया पंजाब में अब तक 829 क्लीनिक खुल चुके हैं। सी.एम. मान ने कहा कि जितने ज्यादा क्लीनिक होंगे डाक्टरों को मरीजों को चैक करने का उतना अच्छा समय मिलेगाl
सीएम केजरीवाल ने कहा पंजाब में ये स्वास्थ्य क्रांति है। पंजाब के हर कोने में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मान सरकार प्रतिबद्ध है।