BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम बीते काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा कर रही है और साथ ही टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी काफी शानदार रहा है। यही कारण है कि बीसीसीआई (BCCI) ने उनमें से एक खिलाड़ी को काफी बड़ा प्रमोशन देने का फैसला किया है, जिसके तहत उस भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी में सीधा 4 करोड़ का इजाफा होने वाला है।
तो आइए बिना ज्यादा समय लिए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में प्रमोशन मिलने वाला है।
इस खिलाड़ी को मिलेगा बड़ा प्रमोशन
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से लगातार सभी मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे बीसीसीआई (BCCI) उनसे काफी खुश है और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिलने वाला है।
सूर्या इस समय B ग्रेड खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं और उनकी सैलरी सलाना 3 करोड़ रुपये है। मगर उनका प्रमोशन सीधे ग्रेड A+ में होने वाला है, जहां उनकी सैलरी 7 करोड़ हो जाएगी।
सूर्या को मिलेगा बड़ा प्रमोशन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) सूर्यकुमार यादव के लगातार मैचों में अच्छे प्रदर्शन से काफी खुश है। जिस वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिलने वाला है। सूत्रों के अनुसार सूर्या को सीधे B ग्रेड से A+ में प्रमोशन मिलने वाला है, जहां उनकी सैलरी 3 से बढ़कर 7 करोड़ हो जाएगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर काफी हद तक उम्मीदें हैं कि उन्हें प्रमोशन जरूर मिलेगा।
सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर
टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से अब तक उनका प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है। हाल ही में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा टी20 शतक जड़ा था। अब तक सूर्या ने 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 45.55 की औसत से 2141 रन निकले हैं।
इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 171.55 का रहा है। साथ ही 37 वनडे में उन्होंने 773 और 1 टेस्ट में 8 रन बनाया है। मालूम हो कि वह अपने डेब्यू के बाद से ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं।