CM Yogi Fleet Accident: लखनऊ के अर्जुनगंज में सीएम योगी (CM Yogi) के काफिले के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी का शनिवार रात हादसा हो गया था। इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों सहित 11 लोग घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गई है।
वहीं, रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को दुर्घटना में घायलों को देखने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो- दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने और समुचित इलाज मुहैया करवाने का आदेश दिया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8:30 बजे सीएम योगी (CM Yogi) की फ्लीट अमौसी एयरपोर्ट (Amuasi Airport) से वापस आ रही थी। इस दौरान जब उनकी फ्लीट सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहमामऊ के पास पहुंची तो फ्लीट में शामिल जिला प्रशासन की सूमो गाड़ी (एंटी डेमो) के सामने अचानक आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलट गई।जिससे बगल वाली कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि जिस कार से एंटी डेमो गाड़ी टकराई थी उसमें बच्चे भी बैठे थे। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, बाद में दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो चुकी है।