प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से ऊपर उठकर नहीं सोच सकती और देश का विकास कभी भी उसके एजेंडे में नहीं था.
आजादी के बाद कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, लेकिन उसका ध्यान केवल सरकार बनाने पर था, न कि देश के भविष्य के निर्माण पर.
पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने आजादी के बाद लंबे समय तक देश पर शासन किया, उनकी सोच बड़ी नहीं थी और वे अपने राजनीतिक हितों को ध्यान में रखकर फैसले लेते रहे. कांग्रेस बार-बार सत्ता में आई, लेकिन देश का भविष्य बनाना भूल गई.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोच केवल सरकार बनाने की थी, जबकि देश को आगे ले जाना उनके एजेंडे में कभी नहीं था. आज भी कांग्रेस की दशा और दिशा पहले जैसी ही है. कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे नहीं सोच सकती. जो लोग सिर्फ अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाने में लगे हैं, वे कभी आपके बेटे-बेटियों के बारे में नहीं सोच सकते. लेकिन मेरे लिए, आप सभी मेरा परिवार हैं. आपके सपने ही मोदी का संकल्प है. इसलिए आज मैं विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की बात कर रहा हूं.
‘गरीबों को लूटने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन हो रहा’
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए घरों का निर्माण रोक दिया था, लेकिन नई भाजपा सरकार ने इसमें तेजी ला दी है. खुद को जनता का सेवक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों को अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि गरीबों को लूटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और बरामद धन का उपयोग नागरिकों की भलाई के लिए किया जा रहा है.
‘हम अपने पूर्वजों के सपनों का भारत बना रहे’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात की जिसके तहत लोगों को मुफ्त राशन, चिकित्सा उपचार, सस्ती दवाएं, आवास, पाइप से पानी, गैस कनेक्शन और शौचालय मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले मोदी ने गारंटी दी थी कि हम अपने पूर्वजों के सपनों का भारत बनाएंगे. आज चारों तरफ देखिए, हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था, वैसा ही नया भारत बन रहा है. क्या किसी ने सोचा था कि 10 साल पहले क्या गांवों में भी डिजिटल भुगतान किया जा सकता है? क्या कभी किसी ने सोचा था कि जो बेटा बाहर काम करने गया है, वह गांव में अपने परिवार को पैसे भेज पाएगा? आज यह संभव हो गया है.
‘भ्रष्टाचार खत्म होने पर विकास शुरू होता है’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विकास पर खर्च किए जाने वाले 1 रुपये में से केवल 15 पैसे ही सही लाभार्थी तक पहुंचते हैं. पीएम ने कहा कि अगर आज वही स्थिति होती, तो कोई कल्पना कर सकता है कि देश का क्या होता. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से नागरिकों के बैंक खातों में 34 लाख करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित किए. अगर कांग्रेस सत्ता में होती और 15 पैसे की परंपरा जारी रहती, तो इस रुपये में से 29 लाख करोड़ रुपये बिचौलियों ने 34 लाख करोड़ रुपये का गबन किया होगा. स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं के साथ-साथ सड़कों और रेल लाइनों जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण की पहल पर प्रकाश डालते हुए पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त होने पर विकास शुरू होता है और रोजगार के अवसर पैदा होते हैं.