चंडीगढ़ : हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को बंद करने का फैसला एतिहासिक और साहसिक है। इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
श्री विज ने कहा कि इस फैसले से सबसे अधिक परेशानी कांगे्रस के नेताओं को हो रही है क्योंकि कांग्रेस और काले धन का पुराना रिश्ता रहा है। इस फैसले के बाद काला धन तिजोरियों में पड़ा रो रहा है और भ्रष्ट लोग यह धन जाने के कारण चिल्ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में काले धन को समाप्त करने के लिए एसआईटी का गठन किया था। इससे काले धन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का भाजपा का बड़ा चुनावी वायदा पूरा हुआ है।
खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने 30 सितम्बर तक अघोषित धन पर आयकर अदा करके घोषित करने का अवसर भी दिया गया। इसके पश्चात अब सरकार ने काले धन को पूरी तरह से रोकने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक बडा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंधन किये गये हैं और पैट्रोल पम्पों, अस्पतालों व अन्य जरूरी सेवाओं पर 11 नवम्बर तक 500 और 1000 रूपये के नोट स्वीकार करने के फैसले को पूरी तरह से लागू करने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
श्री विज ने प्रदूषण के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा और पंजाब को दोषी ठहराने पर कहा कि वह अपने दोष के लिए दूसरों पर आरोप लगाना समाप्त करना चाहता है, जोकि उसकी पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि यह समस्या एनसीआर क्षेत्र में बढते प्रदूषण के कारण आई है और हरियाणा सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए किसानों पर जुर्माना लगाने सहित सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।