सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन तय हो गया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आज शाम साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दिल्ली, गुजरात, चंडीगढ़, गोवा और हरियाणा में गठबंधन का ऐलान होगा.
ये थी देरी की वजह
दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की चर्चा है. लेकिन अभी तक दोनों पार्टियों ने गठबंधन की घोषणा अधिकारिक तौर पर नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन की घोषणा में देरी की वजह गुजरात की भरूच सीट है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक भरूच सीट कांग्रेस के लिए भावनात्मक मुद्दा है, और आम आदमी पार्टी ये सीट अपने खाते में चाहती है.
कांग्रेस की आंतरिक मीटिंग में राहुल गांधी भरूच सीट आम आदमी पार्टी को देने पर नाखुशी भी ज़ाहिर कर चुके हैं, हालांकि फैसला पार्टी अध्यक्ष और आलाकमान पर छोड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल भरूच सीट को लेकर ही आम आदमी पार्टी से चर्चा की जा रही है. कुछ और विकल्प पर भी बातचीत की जा रही है.
इसी को सीट शेयरिंग घोषणा में हो रही देरी की वजह भी बताया जा रहा है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि 1-2 दिन में बातचीत पूरी हो जाएगी और घोषणा भी कर दी जाएगी.
AAP MLA दिलीप पांडे
पहले BJP को लग रहा था कि AAP और Congress के बीच गठबंधन शेप नहीं ले रहा है. तो BJP वेट मोड में थी. जैसे ही गठबंधन फाइनल होने लगा तो बीजेपी Heavy Mode में आ गई. ED के 7 Notice के बाद भी Arvind Kejriwal जी को गिरफ़्तार नहीं कर पाई. अब CBI के ज़रिए 41 A Section के तहत गिरफ़्तार करने का plan बना रही है.
AAP नेता गोपाल राय
कांग्रेस सीट बंटवारे पर दिल्ली मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “दोनों पार्टियों (कांग्रेस और AAP) के बीच बैठक चल रही है.जब फाइनल हो जाएगा तो आपको सूचित किया जाएगा.
अलग-अलग माध्यम से धमकी
इससे पहले आु नेता आतिशी ने कहा था कि अलग-अलग माध्यम से हमको धमकी दी जा रही है. यदि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एलाइंस कर लिया तो उसको अगले तीन-चार दिनों के अंदर सीबीआई का नोटिस आएगा. उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हम आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहना चाहते हैं कि आप जितनी भी धमकी दे दीजिए. आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं. गठबंधन लगभग तय हो चुका है. आने वाले एक-दो दिन में आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.
अगर आप समझते हैं कि आप आम आदमी पार्टी को और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की धमकी देंगे. हम आपको बता देना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी डरने वाली पार्टी नहीं है. यदि आप हमारे नेता और विधायक को जेल में डाल देंगे तो हमारा एक-एक कार्यकर्ता नए नेता के रूप में सामने आएगा.