SKM press conference
जोगिंद्र उग्रहा ने कहा खनौरी बॉर्डर पर। शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में पूरे देश में कल रोष दिवस मनाया जायेगा
गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के सीएम मनोहर लाल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पुतला फूंका जाएगा
बलबीर राजेवाल ने कहा शुभकरण की मौत को लेकर 302 की FIR दर्ज करवाई जाए इसकी न्यायिक जांच कराई जाए
14 मार्च को दिल्ली रामलीला में किसान महापंचायत बुलाई गई है
राकेश टिकैत ने कहा 26 फरवरी देश भर के ट्रेक्टर मार्च निकाला जाएगा
हम हरियाणा के सीएम और हरियाणा के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं
पूरे देश में ट्रेक्टर मार्च होगा
अमृतसर से लेकर शंभू तक ट्रेक्टर मार्च होगा
हन्नान मौला,जोगिंद्र उग्रहा,युदवीर सिंह,रविंद्र पटियाला,बलबीर राजेवाल कमेटी के सदस्य होंगे
किसानों के साथ श्रमिक युवा और महिला संगठनों से अपील करते हैं की सब संगठन हमारे साथ आएं
बलबीर राजेवाल ने कहा हमसे बिना सलाह के संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनैतिक ने किसान आंदोलन शुरू किया हमने कहा था पहले हमे बैठ कर चर्चा करनी चाहिए