Vidhya Balan : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है. इसके खिलाफ एक्ट्रेस मुंबई पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई है. एक्ट्रेस विद्या बालने ने मुंबई की खार पुलिस के पास एक एफआईआर दर्ज कराई है.
इस एफआईआर में एक्ट्रेस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेत्री के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने और लोगों को नौकरी दिलाने के एवज में पैसे की मांग किए जाने की शिकायत की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके नाम पर न सिर्फ फर्जी अकाउंट बनाया गया बल्कि उनके नाम से फर्जी ईमेल और व्हाट्सअप अकाउंट भी बनाया गया है.
फिल्म इंडस्ट्री के लोगों तक पहुंचने के लिए किया इसका इस्तेमाल
एक्ट्रेस ने बताया कि ठगों ने इन अकाउंट्स का उपयोग फिल्म इंडस्ट्री के लोगों तक पहुंचने और उनको काम दिलाने के बदले पैसे मांगने के लिए किया. एक्ट्रेस ने बताया उन्हें इसका पता तब चला जब एक डिजाइनर को जनवरी में एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज मिला. इस मैसेज में लिखा था कि विद्या बालन को उस डिजाइनर का काम पसंद है और वे आगे साथ काम करना चाहती हैं. विद्या ने बताया कि वे उस डिजाइनर के साथ पहले भी काम कर चुकी थीं. जब डिजाइनर ने अभिनेत्री को यह जानकारी दी तो इस बाता का खुलास हुआ.
इस नाम से बनाए हैं अकाउंट
विद्या ने अपनी मैनेजर अदिति संधू के माध्यम से खार पुलिस स्टेशन में दी गई एफआईआर में फर्जी जीमेल अकाउंट ( vidyabalanspeaks@gmail.com ) और इंस्टाग्राम अकाउंट (vidya.balan.pvt) की शिकायत की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.