पिछली सरकारों ने सैनिकों का सम्मान भी नहीं किया- पीएम पीएम मोदी ने कहा पिछली सरकारों ने कभी हमारे सैनिकों का सम्मान नहीं किया। वन रैंक, वन पेंशन को लेकर कांग्रेस सरकार पिछले 40 साल तक हमारे सैनिकों से झूठ बोलती रही।
यह भाजपा ही है जो ओआरओपी लेकर आई है।
कश्मीर की वादियों में आने वाले भूल जाएंगे स्विट्जरलैंड जाना
पीएम ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस वे का काम तेजी से जारी है। इसके बनने पर जम्मू कश्मीर पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जम्मू कश्मीर की सुंदरता, परंपरा, मेहमाननवाजीके लिए यहां आने के आतुर हैं। जम्मू कश्मीर में देशी और विदेश पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आया है। पिछले साल जम्मू कश्मीर में दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए। पिछले साल बीते एक दशक में मां वैष्णो देवी आने वाले भक्तों की सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। कश्मीर की वादियों में आने वाले स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे।
वो दिन दूर नहीं देशवासी जब ट्रेन से पहुंचेंगे कश्मीर
कश्मीर में कभी कभी बंद और हड़ताल का सन्नाटा रहता था। लेकिन अब रातों में चहल-पहल दिखाई देती है। पीएम मोदी ने कहा कि आज श्रीनगर से संगलदान और संगलदान से बारामुला के लिए ट्रेन चली है। वो दिन दूर नहीं जब देशवासी ट्रेन में बैठकर कश्मीर पहुंचेगे। आज कश्मीर को पहली इल्ट्रिक ट्रेन मिली है। अब जम्मू कश्मीर को दो वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी गई है।
प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार थी अनुच्छेद 370
पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद 370 की थी। इस दीवार को भाजपा की सरकार ने ढहा दिया है। पीएम ने जनता से आह्वान किया कि इस लोकसभा के चुनाव में भाजपा को 370 सीटें दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दिजिए।
एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, अब स्कूल सजाए जाते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, एक आज के दिन आए हैं जब स्कूल सजाए जाते हैं। पहले गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। लेकिन अब जम्मू में ही एम्स बनकर तैयार हो गया है।
परिवारवाद के चंगुल से आजाद हुआ जम्मू कश्मीर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर परिवारवाद का शिकार हुआ। अब प्रदेश परिवाद के चंगुल से बाहर निकल रहा है। कहा, जम्मू-कश्मीर को दशकों तक वंशवादी राजनीति का दंश झेलना पड़ा। उन्हें केवल अपने परिवारों की चिंता रही। जनता के हितों, जनता के परिवारों की नहीं…मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस वंशवादी राजनीति से आजादी मिल रही है।
कभी बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी
पीएम मोदी ने कहा कि कभी बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी। लेकिन अब जम्मू कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे। 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कहा पिछले चालीस वर्ष से मेरा जम्मू-कश्मीर से नाता रहा है। मेरी सारी खातिरदारी गुज्जर परिवार ही करते थे। उन्होंने खुशी जताई कि जंगलों तक में पानी मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के संबोधित किया। पीएम ने डोगरी भाषा से संबोधन शुरू किया। उन्होंने डोगरी में कहा कि उन्हें जम्मू में एक बार फिर आकर बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने डोगरी भाषा की कवित्री पदमा सचदेव का भी जिक्र किया, जिन्होंने कहा है कि ‘मिठी ए डोगरे दी बोली, खंड मिठे लोग डोगरे।’ पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के साथ उनका चालीस साल से नाता रहा है।
दिसंबर 2013 में एमए स्टेडियम में ही की थी ललकार रैली
पीएम ने कहा, दिसंबर 2013 में जब मैंने यहां भाजपा की ललकार रैली में हिस्सा लिया था तो मैंने सवाल उठाया था कि जम्मू में आईआईटी और आईआईएम जैसे शैक्षणिक संस्थान क्यों नहीं बन सकते। हमने उन वादों को पूरा किया और आज जम्मू में आईआईटी और आईआईएम है। इसीलिए लोग ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी को समझते हैं।
पुलवामा के रियाज ने पीएम मोदी से बातचीत, जल जीवन मिशन के लाभ के बारे में बताया
पीएम मोदी से कश्मीर के पुलवामा के रियाज अहमद ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनके गांव में पानी की बहुत दिक्कत थी। आज जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है। इसके तहत एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जहां पानी की स्वच्छता की भी जांच होती है।
पीएम मोदी ने पूछा की क्या उनके गांव में सबके घर पानी पहुंचा है। इस पर रियाज ने बताया कि हां सभी के घर पानी पहुंच रहा है। रियाज ने यह भी बताया कि गुज्जर समुदाय से नाता रखते हैं। और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी लाल मोहम्मद से बातचीत की।
#WATCH | Jammu: Prime Minister Narendra Modi interacts with Lal Mohammad, a beneficiary of the Pradhan Mantri Awas Yojana, during the 'Viksit Bharat Viksit Jammu' programme in Jammu. pic.twitter.com/3XQE5BOnSw
— ANI (@ANI) February 20, 2024
पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी वीणा देवी से की बातचीत
किश्तवाड़ जिले से वीणा देवी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की। वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। वीणा किश्तवाड़ के पाडर के अठोली की रहने वाली है वीणा। वीणा ने कहा किगांव का जीवन बहुत ही मुश्किल था। लकड़ियां काट कर चूल्हा जलाना पड़ता था। लेकिन उज्जवला योजना के सहयोग से अब उनके जीवन में नई रोशनी आई है। अब अपने परिवार के लिए गैस से खाना बनाती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित किए। पीएम ने आज करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश बांटे।
पीएम मोदी ने संगलदान-बारामुला इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
#WATCH | Jammu: PM Narendra Modi flags off the first Electric Train in the valley and also the train service between Sangaldan station & Baramulla station. pic.twitter.com/VGB8yzfUbT
— ANI (@ANI) February 20, 2024
जम्मू कश्मीर में सामाजिक न्याय का नया अध्याय हुआ शुरू – डॉ. जितेंद्र सिंह
एमए स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि दस साल पहले दिसंबर 2013 में जम्मू में इसी जगह पर पीएम मोदी ने ललकार रैली को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल का निर्माण हुआ। प्रदेश के दो एम्स, आईआईटी, आईआईएम को जम्मू कश्मीर को मिले। जम्मू कश्मीर में सामाजिक न्याय के नया अध्याय का आरंभ हुआ। प्रदेश में गुज्जर, पहाड़ी, एसटी, एससी, कश्मीरी पंडितों, पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थियों को उनके अधिकार मिले।
अब पाकिस्तान हड़ताल के कैलेंडर जारी नहीं करता, अब उत्साह के कैलेंडर जारी होते हैं- उपराज्यपाल
एमए स्टेडियम में पीएम मोदी के स्वागत के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एलजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। अब पाकिस्तान कश्मीर में हड़ताल के कैलेंडर जारी नहीं करता है। बल्कि प्रदेश प्रशासन उत्साह के कैलेंडर जारी करता है। अब जम्मू को प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में जाना जा रहा है। आईआईएम जम्मू, आईआईटी जम्मू, एम्स जम्मू का निर्माण जम्मू में हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के एमए स्टेडियम पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में पीएम जनता को संबोधित करेंगे। मंच में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, सांसद जुगल किशोर शर्मा मौजूद हैं। एलजी मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री का जम्मू के एयरपोर्ट पर स्वागत किया।