Shree Ram mandir threat to blast: लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के पाल रेस्टोरेंट में श्रीराम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी लिखे दो लेटर मिले। लेटर में जिस महिला का नाम और मोबाइल नंबर लिखा है, उसकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बीकेटी थाने इंस्पेक्टर को 2 दिन पहले भी मिला था लेटर
बीकेटी थाने के इंस्पेकटर के अनुसार 2 दिन पहले भी बरगदी पुलिस पर धमकी भरा लेटर मिला था। उस लेटर में भी उसी महिला के नाम और मोबाइल नंबर लिखा था। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यूपी की ताजा खबरें: UP News in Hindi
बीकेटी थाने में 6 दिन पहले शिकायत की
बीकेटी के अनमोल सिंह ने बताया एक माह पहले भी उनके दरवाजे इसी तरह का पत्र मिला था। छह दिन पूर्व भी उनकी कार के ऊपर धमकी भरा पत्र मिला था। सभी मामलों की सूचना पुलिस को लगातार दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सभी पर्चों पर एक ही युवती का मोबाइल नंबर लिखा गया है। प्रारंभिक जांच में किसी शरारती तत्व द्वारा युवती को बदनाम करने या आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से इस तरह के पत्र फेंके जा रहे हैं।