*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
किसान नेताओ की केंद्रीय मंत्रियों से करीब 5 घण्टे चली बातचीत
*बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा ने की मीडिया से बातचीत और कहा किसान संगठनों के साथ हमारी बातचीत हुई*
*बातचीत के जरिए हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है सरकार भी यही चाहती है बातचीत के जरिए समस्याओं का हल निकल जाना चाहिए*
*इसीलिए हम सरकार के प्रतिनिधि बनकर यहां आए थे किसान संगठनों के साथ बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई*
*मीटिंग में सभी विषयों पर चर्चा हुई और ज्यादातर विषयों पर सहमति तक बात पहुंची*
*कई बिंदु ऐसे थे जिनके स्थाई समाधान के लिए कमेटी बनाकर उसे पर काम किया जाना जरुरी है उसमे सभी बातें को शामिल किया जाना चाहिए*
*हम अभी भी आशा करते हैं बातचीत आगे भी होगी और सब बातों का हल निकलेगा हमारा लक्ष्य है किसानो और जन सामान्य के हितों की रक्षा करना है*
*आगामी दिनों में भी समाधान की कोशिश जारी रहेगी*
*बाइट – अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री*