Qatar 8 Ex-Indian Navy Personnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) की कूटनीति का जलवा एक बार फिर विश्वपटल पर दिखाई दिया। कतर ने सोमवार को 8 भारतीय नौसैनिकों (8 Ex-Indian Navy Personnel ) को रिहा कर दिया है। इन सभी अधिकारियों को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी। इनमें से सात भारतीय नौसैनिक (7 Ex-Indian Navy Personnel) भारत आ गए हैं। भारत पहुंचे सभी पूर्व अधिकारियों ने पीएम मोदी को इसका पूरा श्रेय दिया है।
गौरतलब है कि नौसेना के इन अधिकारियों के मौत की सजा को उम्रकैद की सजा में पीएम मोदी के हस्ताक्षेप के बाद ही बदल दिया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से भेंट की। द्विपक्षीय साझेदारी और कतर में रहने वाले भारतीयों की भलाई पर चर्चा भी की। विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल ने भी इस मुद्दे को कतर के सामने बार-बार उठाया था।
सोमवार को इसका सुखद नतीजा सबके सामने आ गया। 18 माह बाद सैनिक सकुशल भारत आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह करिश्मा पहली बार नहीं किया है। मोदी सरकार की कूटनीति के हिस्से कई जीत आई है। मोदी सरकार ने पिछले नौ सालों के दुनिया के कई हिस्सों पर अपनी विजय पताका फहराई है। आइए आपको नरेंद्र मोदी सरकार के उन विदेशी अभियानों से रूबरू करवाते हैं…