मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव और भाजपा प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के वक्तव्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अत्यंत दुखद है कि एक पार्टी का अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से करें। परन्तु यह कांग्रेस की संस्कृति है। हेमंत विश्वसरमा ने कांग्रेस छोड़ने का कारण यही बताया था कि राहुल गांधी जिस प्लेट से बिस्कुट अपने नेताओं को दे रहे थे।उसी प्लेट से राहुल का कुत्ता पिद्दी खा रहा था।कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति ऐसी पार्टी में नहीं रह सकता जहां कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से हो।