लखनऊ : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिस तरह से आज सपा के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह पर हमला बोला उसपर अमर सिंह ने अलग ही अंदाज में पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह के खिलाफ कैसे बोल सकता हूं। अमर ने अमित शाह के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं अमित शाह की आलोचना नहीं कर सकता हूं, क्योंकि मेरी पत्नी गुजराती है और मुझे घर खाना खाने भी जाना है।
अमर सिंह ने कहा कि मैं अमित शाह का आभारी हूं कि उन्होंने मेरी तुलना महान संत नारद मुनि से की है। इस तुलना पर मुझे गर्व हैं, नारद विष्णु भक्त थे।
आपको बता दें कि शाह ने आज लखनऊ में रैली के दौरान कहा था कि अमर सिंह नारद हैं। उन्होंने कहा था कि कभी चाचा भतीजे के लोगों को निकाल देता है, कभी भतीजा चाचा के लोगों को और अमर सिंह नारद की भूमिका निभाते हैं।