Bomb threat Delhi School: देश की राजधानी दिल्ली से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। यहां आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
धमकी मिलने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। टीम ने स्कूल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऑफिस में एक फोन आया और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद तुरंत स्कूल को आनन-फानन में खाली कराया गया और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। फिलहाल मौके पर दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
वहीं, सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस को अभी तक स्कूल परिसर में कुछ भी संदेहास्पद सामान नहीं मिला है।