*हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा से आगामी बजट को लेकर खास बातचित*
मूलचन्द शर्मा ने कहा जनहितैषी एवं कल्याणकारी होगा हरियाणा का बजट
मजदूर , कर्मचारी , व्यपारी हर वर्ग के हित का बजट रहेगा
सरकार इससे पहले भी इस तरह का बजट सरकार लेकर आई है फिर बेहतरिन बजट रहेगा
मूलचंद शर्मा ने उनके विभाग से कहा उन्होंने सरकार को नई बसों की डिमांड भेजी है
परिवहन मंत्री ने कहा कि 1800 नई बसों की डिमांड की है
1800 बसों में ऑर्डनरी , एसी , इलेक्ट्रीकल बस इसमें होंगी
परिवहन मंत्री ने कहा इस साल 1000 से अधिक बस कंडम हो जाएंगी
वही मंत्रिमंडल में समजिक समरसता पेंशन 3000 करने पर मूलचन्द शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री ने अपना वादा पूरा किया है
सरकार के इस फैसले से लाखों लोगो को पेंशन मिलेगी
वहीं अयोध्या के लिए बस शुरू करने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि पंचकूला से कल से शुरू होगी अयोध्या के लिए बस
मूलचन्द शर्मा ने कहा जैसे जैसे मांग होंगी बस चलाने का काम हम करेंगे