चण्डीगढ़ : पुलिस अधीक्षक, सिरसा सतेन्द्र गुप्ता ने हेरोईन मामले में रिश्वत लेकर मुलजिमों को छोडऩे पर चार पुलिस कर्मियों को बरखास्त किया है। इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ 4 सितम्बर, 2016 को सिटी थाना, फतेहाबाद में पर्चा दर्ज हुआ था।
गौरतलब है कि दिनांक 04.09.2016 को धारा 217,221 आईपीसी, 21बी-61-85 एनडीपीएस एक्ट, 7,8,13 (2) पीसी एक्ट थाना शहर फतेहाबाद दर्ज किया गया था। इस मामले में तीन तस्कर बन्सी, शेर सिंह व संजय उर्फ सन्दीप तथा आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने गहनता से पुछताछ की और इसी मामले में दिल्ली के जनकपुरी मेट्रो स्टेशन से एक नाईजिरीयन नागरिक ऐरिक को भी काबू करने मे सफलता हासिल की थी।
बरखास्त किये गए पुलिस कर्मियों में ओंढ़ां थाने में तैनात ASI मंदीप सिंह, सिटी थाना सिरसा में तैनात हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, डिंग थाना के कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा ओंढ़ां थाने में तैनात हवलदार धीरज कुमार शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र गुप्ता के पास रिपोर्ट प्राप्त होते ही उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए चारों पुलिस कर्मियों को बरखास्त कर दिया गया है।