अगर भाजपा चाहती है हुड्डा के खिलाफ हो जांच तो इनेलो की चार्जशीट पर भी करवाएं जांच
चंडीगढ़ : इनेलो के लगातार दबाव के बाद सरकार ने भूपेेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सीबीआई जांच करवाई, लेकिन अभी भी सरकार हुड्डा को बचाना चाहती है और यही कारण है कि मात्र एक मामले में जांच करवाई जा रही है, जबकि सीबीआई को इनेलो द्वारा सौंपी गई 400 पेजों की चार्जशीट पर जांच करने के आदेश दिए जाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि जब हुड्डा के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की तो वे भूमिगत हो गए। चार दिन तक हुड्डा का किसी को पता नहीं था कि वे कहां हैं और चार दिन बाद हुड्डा आकर कहते हैं कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है और वह सीबीआई की जांच का स्वागत करते हैं, जोकि आपने आप में हास्यपद है।
अभय चौटाला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार भी भ्रष्टाचार के मामले में कही कम नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश व देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने19 ओएसडी व सलाहकार नियुक्त किए हो। साथ ही उन्होंने साफ किया कि यह ओएसडी कोई आईएएस व अन्य कोई सरकारी अधिकारी नहीं बल्कि आरएसएस के दूसरें राज्यों के पदाधिकारियों को लाकर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के खजाने से इन ओएसडी को वेतन दिया जा रहा है और सभी सरकारी सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर कहा कि सभी जिलों में सभी डीसी के ऊपर 21 सुसाशन अधिकारी नियुक्त किया है, जिसमें सरकार ने अपने चेहतों को फायदा पहुंचाया है। चौटाला ने कहा कि सीएम भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते हुए आंकड़े प्रस्तुत करते हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर कहते हैं कि करनाल में 57प्रतिशत और फरीदाबाद में 47 प्रतिशत भ्रष्टाचार खत्म हुआ है, पहले तो सीएम यह बताएंगे कि उन्होंने आंकड़े किस आधार पर तैयार किए हैं। साथ ही चौटाला ने कहा कि करनाल में 43 प्रतिशत और फरीदाबाद में 53 प्रतिशत भ्रष्टाचार से जनता को छुटकारा क्यों नहीं मिल पाया।
इनेलो के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ताऊ देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को करनाल में प्रदेशस्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती को समर्पित इस रैली को सदभावना सम्मान दिवस रैली का नाम दिया गया है। उन्होंने इनेलो के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को रैली में आने का न्यौता दिया और कहा कि इस रैली में पहुंची कार्यकर्ताओं की फौज सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित सभी विरोधियों का मुंह बंद करेगी और साबित कर देगी कि इनेलो कार्यकर्ताओं में कही जोश कम नहीं हुआ। अभय चौटाला ने बुधवार को अंबाला, यमुनानगर व कुरूक्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इनेलो ने विधानसभा में लगातार कांग्रेस सरकार मेें हुए भूमि घोटाला को उठाया और इस मामले में 400 पेज की चार्जशीट बनाकर राज्यपाल को सौंपी।