दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक देखने को मिली है। अभी पिछले दिनों एक शख्स डिजी यात्रा सिस्टम में सेंध लगाकर एयरोब्रिज तक पहुंच गया था। अब शनिवार, 27 जनवरी की रात 11:30 बजे एक शख्स उड़ान भरने को तैयार खड़े एक विमान के सामने टहलता हुआ मिला। विमान के पायलट की नजर समय रहते इस व्यक्ति पर पड़ गई। पायलट ने बिना किसी देरी के विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। घटना के बाद, विमान के पायलट ने रन-वे पर टहल रहे इस शख्स की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी।
मुश्किल से पाया शख्स पर काबू
जानकारी की सूचना मिलते ही एओसीसी ने एयरसाइट पर मौजूद फॉलो-मी व्हिकल और CISF की क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) रन-वे की ओर आई। कुछ ही समय में फॉलो-मी व्हिकल और सीआईएसएफ क्यूआरटी रन-वे पर पहुंच गए। रन-वे पर टहलने वाला शख्स शराब के नशे में बुरी तरह से धुत था। लंबी जद्दोजहद के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक पर काबू पाया। रन-वे का रास्ता साफ होने के बाद एयर इंडिया का विमान उड़ान के लिए आगे बढ़ा।
एयरपोर्ट पर पुलिस जांच शुरू
टर्मिनल ले जाने के बाद इस शख्स से पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ में इस युवक ने अपना नाम इमाम बताया है। आरोपी इमाम हरियाणा के नूह का रहने वाला है। बयान के दौैरान उसने बताया कि वह एयरपोर्ट की चारदीवारी कूदकर एयर साइट में आया था। रविवार, 28 जनवरी तड़के सीआईएसएफ ने आरोपी इमाम को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।