अनुराग ढांडा का बयान कहा आज एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है
अनुराग ढांडा ने कहा कल जैसे ही नोकरियो को लेकर सवाल पूछा एक पूरी सोशल मीडिया ट्रोल टीम सोशल मीडिया पर उतार दी
6 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था
2023 में ग्रुप सी और डी में 50 हजार नियुक्तियां करने जा रहे है प्रदेश के लोग किसी के बहकावे में ना आएं
आज 25 जनवरी 2024 है एक साल हो चुका है
सीएम साहब 2023 में दी गई 1000 नोकरियो की लिस्ट ही जारी कर दें सीएम
भाजपा में ऐसे व्यक्ति के पास नोकरी देने का जिम्मा है जिसे कोई जानकारी नही है
हाइकोर्ट में ग्रुप सी की 32 हजार लंबित मामला है जिसमें अर्ली हियरिंग की कोई अपील नही की है
ढांडा ने कहा कि 13 हजार ग्रुप डी की नोकरियाँ निकालने की बात सरकार कह रही है , इसमें करीब 10 हजार बच्चे ग्रुप सी में लग चुके होंगे
ढांडा ने कहा कि इस मामले पर आम आदमी पार्टी खट्टर सरकार को छिपने नही देगी
पूरे प्रदेश में केवल एक हजार नोकरियो की लिस्ट जारी कर दें मैं सार्वजनिक पटल पर माफी मांगने के लिए तैयार हूँ
——–
हरियाणा में गठबंधन के सवाल पर ढांडा ने कहा कि जो भी बात होगी वो दोनों पार्टियों में आपसी सहमति से होनी है
इसको लेकर हम बहुत पॉजिटिव है
गोवा , हरियाणा , दिल्ली और गुजरात को लेकर हम काफी पॉजिटिव है
अगर कोई सोचता है कि अकेले भाजपा का कांग्रेस मुकाबला कर सकती है तो उसे 2014 और 2019 के इतिहास को देख लें