भारतीय जनता पार्टी पंचकूला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्माने‘‘पंचकमल’’कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार संभाला। पदभार ग्रहण समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाम्बा भी मौजूद रहे । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने दीपक शर्मा को पंचकूला का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। मैं पार्टी हाई कमान का हार्दिक धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी है। जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए संगठन और पार्टी को मजबूत करने का काम करगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकरियों में अपार खुशी और जोश है।पंचकमल में होने वाले पदभार समारोह में कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा का ढोल नगाड़ों, फूलमालाओं से स्वागत करेंगे। यह स्वागत समारोह काफी भव्य था। इस समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए