मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 475 नए मामले सामने आए। इस दौरान महामारी से संक्रमित छह मरीजों की मौतें हुईं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 6 नई मौतें कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और असम में हुईं। सोमवार को केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा में कुल चार मौतें हुईं। इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या सोमवार के 4,002 से गिरकर 3,919 हो गई।। अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,19,214 तक पहुंच गई है, जबकि, कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,402 हो गया है।
संक्रमण बढ़ने का कारण
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो गिरते तापमान से हवा में नमी बढ़ जाती है, हवा की गति कम हो जाती है और प्रदूषण में वृद्धि होती है, जिसके वजह कई तरह के खतरनाक संक्रमण जन्म लेते हैं, जो पर्यावरण में घूमते हैं।
92 प्रतिशत मरीज घर में ही कर रहे इलाज
डेटा के मुताबिक लगभग 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘मौजूदा समय में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि जेएन.1 वेरिएंट की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है और न ही मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।’