चंड़ीगढ़ ब्रेकिंग
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान।।
इलेक्ट्रिक बसे और चार्जिंग स्टेशन का टेंडर कर चुके है। जल्द ही हरियाणा के 10 जिलो में इलेक्ट्रिक बस चलाने का काम करेगे।
इनमें पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनिपत, करनाल, पंचकूला और अंबाला शामिल है।
*चालान काटने की पावर*
पहले 66 लोगो की पावर थी, अब 144 टीआई को भी चालान काटने की पावर दी गयी है।
*भूपेंदर हुड्डा के SYL पर दिए गए बयान की बैठकों का दौर खत्म हो चुका है। पर बोले मूलचंद शर्मा*
भूपेंदर हुड्डा की भी सरकार पहले केंद्र और प्रदेश में भी थी तब क्यों नही इम्पलीमेंट किया। वह अपने दौर को भूल जाते है।
*आम आदमी पार्टी के नेता लगातर अन्य दलों में शामिल हो रहे है इस पर बोले परिवहन मंत्री*
आम आदमी पार्टी का हरियाणा मे कुछ नही हैं, आप का कोई टिकट टहनियां नही। 2024 में मनोहर लाल मुख्यमंत्री बनेंगे। अभी तो सिर्फ दो बड़े नेता गए हैं। आजमी दिनों में बीजेपी में कई नेता शामिल होने जा रहे है।
*अरविंद केजरीवाल के ईडी के सामने पेश नही होने पर बोले परिवहन मंत्री*
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री है, जब उन्होंने ही पहले ट्वीट किया था कि ईडी और सीबीआई के सामने पेश होने पर मुझे कोई आपत्ति नही तो अब क्यों नही पेश हो रहे।।