YS Sharmila to Join Congress: तेलंगाना में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की तैयारी में जुट गई है। पार्टी यहां अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने को बेताब दिख रही है।
इसी के मद्देनजर आंध प्रदेश में बड़ा घटनाक्रम होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन व वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाईएस शर्मिला अगले सप्ताह तक कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।
अगर ऐसा होता है तो यह जगन मोहन रेड्डी के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि जगन रेड्डी ने 2012 में कांग्रेस से अगल होकर वाईएससीआरपी का गठन किया गया था। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव में भी राज्य के सियासी समीकरण बदल सकते हैं। कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव में जगन मोहन रेड्डी के मुकाबले वाईएस शर्मिला को आगे कर सकती है, जिसका सीधा नुकसान वाईएससीआरपी को होगा।
शर्मिला के साथ हुई कांग्रेस की डील!
एनडीटीवी के सूत्रों के मुताबिक, वाईएस शर्मिला के साथ कांग्रेस की बड़ी डील हुई है। पार्टी में शामिल होने के बाद शर्मिला को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में बड़ी भूमिका मिल सकती है। संभावना है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में महासचिव पद दिया जा सकता है। इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जगन मोहन के मुकाबले वाईएस शर्मिला के चेहरे को आगे कर सकती है।
तेलंगाना में कांग्रेस का किया था समर्थन
बता दें, 2023 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वाईएस शर्मिला ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया था। उन्होंने कांग्रेस के मुकाबले अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे। शर्मिला का कहना था कि जमीनी हकीकत यह है कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है। ऐसे में अगर वह अपने कैंडीडेट उतारती हैं तो वोट कटेंगे, जिसका फायदा बीआरएस को होगा। यही कारण है कि वाईएस शर्मिला ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दे दिया था।