Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक ठोकने वाले संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सेलेक्टर्स ने संजू सैमसन को दो रणजी मैच के लिए केरल टीम का कप्तान बनाया है। दरअसल, लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे संजू सैमसन के बल्ले से उस समय शतक आया, जब उसकी दरकार थी। संजू के शतक की बदौलत ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत सकी। अब उन्हें टीम की कमान सौंपकर बड़ा तोहफा दिया है।
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 114 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। लगातार नजरअंदाज किए जा रहे संजू के करियर के लिए ये पारी काफी अहम होगी। उम्मीद है कि टीम इंडिया में भी अब संजू सैमसन को लगातार मौके मिलेंगे।
टीम में तीन नए चेहरों को मिला मौका
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन को जहां रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में केरल टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो रोहन कुन्नूमल उपकप्तान होंगे। सेलेक्टर्स ने केरल की टीम में कृष्णा प्रसाद, आनंद कृष्णन और विकेटकीपर विष्णु राज तीन नए चेहरों को भी शामिल किया है।
वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज विष्णु विनोद भी वापसी करने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही जलज सक्सेना और श्रेयस गोपाल को भी स्क्वॉड में जगह मिली है।