Delhi: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) में कथित घोटाले और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन जारी किए जाने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विपश्यना केंद्र पहुंच गए हैं. वे वहां 10 दिनों तक विपश्यना योग सत्र में भाग लेंगे. इस दौरान वे किसी के भी संपर्क में नहीं रहेंगे. ईडी ने 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री को जांच में शामिल होने के लिए 21 दिसम्बर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था.
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के लिए अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा 19 दिसंबर के बजाय 20 को विपश्यना केंद्र के लिए रवाना होने वाले सीएम केजरीवाल ने ईडी की नोटिस को तरजीह नहीं दी. एक दिन पहले वे दिल्ली से 10 दिवसीय विपश्यना योग सत्र के लिए चार्टेड प्लेन से रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि वे 10 दिनों तक अज्ञातवास में रहेंगे. लेकिन, इस बात के पक्के सबूत हैं कि सीएम केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर से 12 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में साधना के लिए पहुंच गए हैं.
सीएम मान भी थे साथ
दिल्ली से चार्टेड प्लेन से रवाना हिट समय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके साथ थे. दिल्ली से वे बुधवार की शाम 4 बजे जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से विपश्यना केंद्र के निकट चौहाल गए. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी रात में वहीं विश्राम किया, जबकि सीएम विपश्यना केंद्र चले गए.
10 दिनों तक किसी से नहीं करेंगे कोई संपर्क
मुख्यमंत्री वहां वह दस दिन तक रहेंगे. इस दौरान वे किसी से नहीं मिलेंगे. पहाड़ों की गोद में बसे विपश्यना केंद्र के आसपास सुरक्षा के लिए 500 से भी अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और गांव वालों को पहचान-पत्र देख कर आने-जाने दिया जा रहा है. गांव के सरपंच सवल सिंह ने बताया कि उन्हें मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आने की सूचना मिली थी. उनके कार्यक्रम को देखते हुए मजदूरों को बुला कर विपश्यना केंद्र के आसपास की सफाई करवाई गई.
पहले समन पर केजरीवाल ने कही थी ये बात
बता दें कि, ईडी ने सोमवार को केजरीवाल को पूछताछ के लिए दूसरी बार समन जारी किया था. इससे पहले दो नवंबर को ईडी ने सीएम को तलब किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. उस समय उन्होंने दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्तता का हवाला दे कर ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी. वहीं इस बार वे विपश्यना केंद्र में जाने के तय कार्यक्रम को ज्यादा तरजीह देते नजर आए. बताया जा रहा है कि, केजरीवाल अपने वकीलों की माध्यम से उस नोटिस का जवाब भेजेंगे. बताते चलें कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 10 माह से जेल में हैं, वहीं आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी पिछले चार अक्टूबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं.
जांच को टालने की कोशिश- बीजेपी
केजरीवाल के ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए न जाकर विपश्यना केंद्र चले जाने पर बीजेपी ने उनपर जमकर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के विपश्यना केंद्र जाने से साफ हो गया है कि वह जांच से बच रहे हैं. वह जितना संभव हो सके जांच को टालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिल्लीवासी अब अच्छी तरह से समझ गए हैं कि आप सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.