Haryana News: राजस्थान के तिजारा से नवनिर्वाचित विधायक योगी बालक नाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा और राजस्थान के भिवाड़ी के बीच केमिकल युक्त पानी को लेकर विवाद पर चर्चा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया है।
सीएम खट्टर से मुलाकात की पोस्ट ट्वीट की
तिजारा विधायक बालक नाथ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हुई मुलाकात की फोटो के साथ एक पोस्ट साझा की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ में आज शिष्टाचारपूर्वक भेंट वार्ता करते हुए विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान भिवाड़ी पानी निकासी की समस्या को लेकर उनके द्वारा जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया गया।
भिवाड़ी के पानी को लेकर दोनों सरकारों में तनातनी
आपको बता दें कि भिवाड़ी की फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी हरियाणा के धारूहेड़ा कस्बे में कई सालों से परेशानी बनकर सामने आया है। बरसात के मौसम में यह समस्या काफी विकट हो जाती है। धारूहेड़ा की आधी से ज्यादा आबादी इससे प्रभावित है। मामला एनजीटी कोर्ट तक पहुंच गया है। इसके साथ ही गंदे पानी के सैंपल भी फेल मिले। उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। हरियाणा और राजस्थान के बीच भिवाड़ी के पानी को लेकर तनातनी बरकरार रही।
सीएम खट्टर ने किया छह माह पहले दौरा
करीब 6 महीने पहले जुलाई में रेवाड़ी जिले में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने खुद धारूहेड़ा भिवाड़ी बॉर्डर का दौरा किया था। इससे पहले प्रशासन को गंदे पानी को रोकने के लिए धारूहेड़ा की सीमा में काफी ऊंचा रैंप बना दिया गया। जिसकी वजह से यह पानी अब भिवाड़ी के लिए ही आफत बना हुआ है।
भाजपा की सरकार से समाधान की उम्मीद
धारूहेड़ा भिवाड़ी बॉर्डर पर पिछले 6 माह से हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। भिवाड़ी राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तिजारा से बालकनाथ ने जीत दर्ज की है। चुनाव प्रचार के दौरान भी बालक नाथ जेसीबी लेकर धारूहेड़ा की सीमा में बने रैंप को तुड़वाने पहुंचे थे। हालांकि उसे समय रैंप को तोड़ा नहीं जा सका। इस मामले को लेकर अब बालकनाथ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की है। अब दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।