हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिव्यांशु बुद्धिराजा
TGT और CET के अभ्यर्थियों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सरकार पर रोजगार को लेकर साधा निशाना
4 साल में CET के माध्यम से एक भी युवा को जॉब नही मिली
सीएम मनोहर लाल जवाब दे, की CET के जरिए कितनी जॉब मिली
सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है
8 साल में TGT की एक भर्ती भी सरकार पूरी नही कर पाई
सरकारी स्कूलों में अध्यापको की कमी है
युवा 4 साल से पंचकूला में धरने पर बैठे है
बीजेपी विधायकों , सीएम और HSSC के चेयरमैन से युवा मिल चुके है लेकिन परिणाम नहीं निकला
शुक्रवार को जब ये युवा विधासभा जाने को तैयार थे तब पुलिस ने इन्हें एक बस में बिठाकर नारायणगढ़ छोड़ कर चली गई
इसके बाद युवा अपने पैसे से घर पहुंचे
मीडिया में भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि 31 दिसम्बर 2023 से पहले सभी 60,000 भर्तियों को भरने का संकल्प किया था लेकिन ऐसा होता नही दिखाई दे रहा है
खुद सीएम ने भी इसी साल 60,000 भर्तियां पूरी करने की बात की थी
प्रदेश का मुखिया या HSSC का चैयरमेन जब कुछ कहता है तो लोग विश्वास करते हैं लेकिन 60 भर्ती भी नहीं हुई
हरियाणा के मुख्यमंत्री 4 साल में सीईटी के माध्यम से एक भी नौकरी मिली है तो जवाब दें
टीजीटी की 8 साल में एक भी भर्ती सरकार पूरी नही कर पाई
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती ना होने से शिक्षा का स्तर गिर रहा है
टीजीटी 7471 की भर्ती के अभियार्थी 7 नवम्बर से सेक्टर 5 से धरना दे रहे है आज 41 वां दिन है, कल विधानसभा के लिए कूच किया तो जबरन बसों में बैठाकर पुलिस नारायणगढ़ छोड़कर आ गई
TGT अभ्यर्थी सुरेंद्र रावत का बयान
30 जून 2023 को भोपाल खदरी ने ज्वाइनिंग का आश्वाशन दिया था लेकिन ज्वाइनिंग नहीं हुई बाद में कुछ युवाओं ने कोर्ट केस कर दिया
भर्ती पूरी करवाने के लिए कई बार सरकार से बात की CM विंडो पर शिकायत दी सभी DC को ग्यापन दिया कई OSD को भी मिले
यमुनानगर में CM के जनसंवाद कार्यक्रम में भी मसला उठाया था
दीपावली पर भी cm से मिले तब सीएम ने कहा AG को कह दिया है, HC में तारिख नही मिलेगी
विधनसभा के घेराव के लिए प्रशासन से बात की लेकिन हमें जाने नही दिया- सुरेंद्र रावत
शुक्रवार को हमारे साथ गलत हुआ 9 साल की बेटी ने भी गिरफ्तारी दी- सुरेंद्र रावत
हरियाणा के हर जिले से लोग आए 80 साल तक के बुजुर्ग टीजीटी के आंदोलन में आए थे
– सुरेंद्र रावत
CET अभ्यर्थी मोहन कुमार का बयान
2021 में CET नीति बनाई थी, इसका मकसद C और D की भर्ती करना था
लंबे समय से भर्तियां रुकी है मामले कोर्ट में अटके है
सरकारी वकील खुद तारीख ले रहे है सरकार हमारी सुन रही है और न ही कोर्ट में सही पैरवी कर रही है
सरकार से निराश होकर हमने पंचकूला में धरना शुरू कर दिया अब हमें आश्वाशन देकर आंदोलन खत्म करवाने की कौशिश की जा रही है
शुक्रवार को अपनी मांगो को लेकर विधासभा के घेराव कार्यक्रम बनाया लेकिन प्रशासन हमें 70 km दूर छोड़ आया
इसके साथ ही हमारे टेंट उखाड़ दिए जबकि हमने अनुमति लेकर धरना शुरू किया था
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा सोमवार को सभी MLA को एक संकल्प पत्र सौंपेगे
जिनमे सीएम को अपना संकल्प याद दिलाने की अपील होगी
कांग्रेस विधायक भी सेशन में मुद्दे को उठाएंगे