मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, जहां इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान ने बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश में बड़ी सर्जरी की है, जिसके अंतर्गत कांग्रेस ने जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, तो वहीं उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। साथ ही हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे।
मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है, जहां कांग्रेस में हुए परिवर्तन इस ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस में किए गए यह परिवर्तन सियासी समीकरणों के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
जीतू पटवारी का ऐसा रहा सियासी सफर
जीतू पटवारी के सियासी करियर पर एक नजर डालें तो जीतू पटवारी कांग्रेस के उन कद्दावर नेताओं में से हैं, जिनका प्रभाव पूरे प्रदेश पर दिखाई देता है। जीतू पटवारी ने अपनी राजनीति युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर शुरू की थी, जहां जीतू पटवारी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही जीतू पटवारी राऊ विधानसभा से दो बार विधायक रहे हैं, तो वहीं कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री का दायित्व भी निभा चुके हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी संगठन में भी अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर चुके हैं।
हार पर मंथन जारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है, जहां कांग्रेस को अबकी बार हार का सामना करना पड़ा है, किन कारणों के चलते कांग्रेस की हार हुई इसे लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं सियासत के गलियारों में चल पड़ी है, तो वहीं कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस इतने कम सीटों पर कैसे सिमट गई, इसे लेकर मंथन किया जा रहा है। इधर, कांग्रेस को मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सियासी भविष्य पर भी संकट गहराने लगा था, जिसके बाद अब कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है।