Punjab News: मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से आज के दिन का खास महत्व है। आज यानी 10 दिसंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। दस दिसंबर 1950 को संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसके बाद से लगातार इन दिन मानवाधिकार के लिए जागरूकता लाने का काम किया जा रहा है।
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ऑफिस सीएमओ पंजाब ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मानवाधिकार संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है।
सीएमओ पंजाब ने किया पोस्ट
सीएमओ पंजाब की ओर से पोस्ट में लिखा गया- “विश्व मानवाधिकार दिवस प्रत्येक मनुष्य के अधिकारों, सम्मान और समानता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब सरकार मानवाधिकारों की संस्कृति को मजबूत करने और कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”
‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ मनाने का उद्देश्य मानवाधिकार दिवस का उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है। भारत सहित दुनियाभर के देशों में प्रत्येक नागरिकों के अपने अधिकार है। ऐसे में लोगों को उनके पालन के लिए जागरूक करना इसका मकसद है।
नागरिकों के मौलिक अधिकार
भारत के संविधान के भाग-3 में 7 मौलिक अधिकारों को शामिल किया गया था। इसमें संपत्ति का अधिकार भी शामिल था, जिसे 44वें संविधान द्वारा हटा दिया गया था। अब 6 मौलिक अधिकार है।
समानता का अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
शिक्षा और संस्कृति संबंधी अधिकार
संवैधानिक उपचारों का अधिकार